जीएसटी 2.0 का असर, हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम करने का किया ऐलान
व्यापारSeptember 7, 2025 4:40 PM

जीएसटी 2.0 का असर, हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम करने का किया ऐलान

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती को ग्राहकों को ट्रांसफर करने का ऐलान किया। इससे गाड़ियों की कीमत 2.4 लाख रुपए तक कम हो गई है।

श्री नारायण गुरु जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान को याद किया

September 7, 2025 4:53 PM

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री नारायण गुरु की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि श्री नारायण गुरु की शिक्षाएं आज भी व्यापक रूप से गूंजती हैं।

बीआर इशारा बर्थडे स्पेशल: 70 के दशक में वेश्यावृत्ति पर फिल्में बनाने का दिखाया साहस, चाय परोसने से शुरू किया था सफर

September 6, 2025 6:51 PM

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बीआर इशारा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बोल्ड कंटेंट से धूम मचाई थी। उनका जन्म 7 सितंबर 1934 को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुआ था। फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए वह फिल्म नगरी आ गए। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से लेकर फिल्म निर्देशक बनने तक उनका सफर कैसा रहा।

  • बेबाक बोल, बिंदास हुनर : राधिका आप्टे और ममता शर्मा का अनोखा सफर

    September 6, 2025 2:54 PM

    मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म और संगीत की दुनिया में हर कलाकार का सफर अलग होता है। किसी को जल्द ही सफलता और शोहरत मिल जाती है तो कोई कड़े संघर्षों को झेलकर अपनी खास पहचान बनाता है। वहीं, कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी कला से ही नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों का दिल जीतते हैं। राधिका आप्टे और ममता शर्मा दो ऐसे ही नाम हैं। इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में नाम कमाया लेकिन उनके बिंदास अंदाज और आजाद ख्याल ने उनकी अलग पहचान कायम की।

  • सरगुन मेहता और हार्डी संधू की 'तितलियां' ने जीता दिल, मनोरंजन जगत में बनाया मुकाम

    September 5, 2025 9:25 PM

    मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। सरगुन मेहता और हार्डी संधू ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से मनोरंजन जगत में विशेष स्थान हासिल किया है। दोनों ही पंजाबी और हिंदी मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं। सरगुन मेहता, एक मशहूर अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने टेलीविजन और पंजाबी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है। जबकि हार्डी संधू एक गायक, अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने गायन और अभिनय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दोनों की जोड़ी ने कई मौकों पर प्रशंसकों का ध्यान खींचा है, खासकर उनके सुपरहिट गीत 'तितलियां' में।

  • 'बागी 4' : टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज की सबसे दमदार फिल्मों में से एक

    September 5, 2025 2:15 PM

    रेटिंग :- **** स्टार (4 स्टार) 'बागी 4' फिल्म बड़ा सरप्राइज पैकेज है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक हो सकता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस कहानी को लिखा है और निर्मित किया है। यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेंचाइज किंग' क्यों कहा जाता है। 'हाउसफुल 5' की शानदार सफलता के बाद नाडियाडवाला ने 'बागी 4' के साथ उसी जोश को बरकरार रखा है।

विकेटकीपर जिन्होंने बदल दिए बैटिंग के मायने : गेम-चेंजर साबित हुआ था एडम गिलक्रिस्ट का खेल

September 7, 2025 3:33 PM

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। एडम गिलक्रिस्ट का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने विकेटकीपर के लिए बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल दी। गिलक्रिस्ट न सिर्फ स्टंप्स के पीछे अपना बेहतरीन योगदान देते, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी के साथ कई मुकाबलों का रुख पलट देते थे।

September 7, 2025 11:06 AM

Gujarat के Aravalli जिले में आयोजित हुआ ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम

अरावली ( गुजरात ) : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हर रविवार को संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में अरवल्ली जिले की डीएम प्रशस्ति पारिक के मार्गदर्शन में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और साइकिलिंग की आदत को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया।